hajipur news. शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति कराएं दर्ज : डीएम

जिला निबंधन परामर्श केंद्र का जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया

By Shashi Kant Kumar | August 26, 2025 11:28 PM

हाजीपुर. जिला निबंधन परामर्श केंद्र का जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में काउंटर संख्या चार पर ऐसे आवेदक पाए गए, जिनके आवेदन का निष्पादन में विलंब किया जा रहा था. इस पर डीएम ने संबंधित कर्मी को देखते हुए चेतावनी दी. प्रभारी प्रबंधक को कर्मियों की शतप्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया गया. इसके साथ ही साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की सही ढंग से व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. उपस्थित सभी कर्मियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले सभी आवेदकों को सरकारी योजनाओं का लाभ तीव्र गति से उपलब्ध कराया जाए. आवेदक और उनके परिवार के सदस्यों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. प्रिंटिंग आदि की सुविधा केंद्र में ही कराई जाए ताकि आवेदक को सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है