hajipur news. राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से
घर-घर पहुंचकर जमाबंदी के आवेदन एवं दस्तावेज बांटेंगे कर्मी, जमाबंदी रिकाॅर्ड में नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान संबंधित त्रुटियां होगी दुरुस्त
हाजीपुर. राजस्व महाअभियान के सफल संचालन हेतु संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक गुरुवार को डीएम कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने की. बैठक में महा अभियान के संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गई कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत राजस्व कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी से संबंधित आवेदन व दस्तावेज वितरित करेंगे. अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड्स में नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा. इच्छुक रैयत राजस्व कर्मियों से अपनी विवरणी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आवश्यक प्रमाणों के साथ शिविरों में जमा करेंगे। इन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके. प्रत्येक शिविर में राजस्व कर्मियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक सभी अंचलों में पंचायत सरकार भवनों या अन्य सरकारी परिसरों में हल्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर आवेदक अपने दस्तावेज जमा कर सकेंगे. प्रत्येक मौजा के लिए गठित द्वि-सदस्यीय दल आवेदन पत्र, प्रतिवेदन और पंपलेट वितरित करेंगे. इस दौरान बताया गया कि संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति के आधार पर अलग-अलग किया जाएगा, जिससे विवादों को सुलझाना आसान होगा, इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अंचल स्तर पर कार्यान्वयन की रूपरेखा तय की गई है. साथ ही कई जमीनें अब भी मृत रैयतों के नाम पर दर्ज हैं, जिससे वर्तमान में विक्रय या बंटवारे में समस्याएं उत्पन्न हो रही है. अभियान के तहत रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी का नामांतरण किया जाएगा, ताकि भविष्य में भूमि विवादों की संभावना कम हो सके. यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को आवेदन भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. अभियान से जुड़ी सभी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. डीएम वर्षा सिंह के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से सभी संबंधित जिला स्तर पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों से क्रमवार राजस्व महाभियान संबंधित सभी पूर्व तैयारी वी इसके सफल संचालन हेतु विस्तृत जानकारी ली गई साथ ही समय में बनाकर ससमय इसके सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया, उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, सभी अंचल अधिकारी व पंचायत स्तर के कर्मचारी आदि उपरोक्त शिविर और महा अभियान में सम्मिलित होकर शत प्रतिशत दिए गए कार्यों का निर्वहन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता, जिला राजस्व पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता हाजीपुर, एसडीओ महुआ, एसडीओ महनार , जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शालिनी शर्मा एवं जिला के सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
