hajipur news. दिन भर घुमड़ते रहे बादल, शाम में तेज हवा के साथ हुई बारिश

मौसम में आये बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. इसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है

By Shashi Kant Kumar | April 14, 2025 11:30 PM

हाजीपुर. मौसम में आये बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. इसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों के दौरान मौसम में अचानक आये इस बदलाव ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गेहूं उत्पादक किसानों को हो रही है. उनके समक्ष अपनी फसल को बचाने की समस्या खड़ी हो गयी है. किसान खेत में खड़ी व खलिहान में रखी गयी गेहूं की फसल को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सोमवार की सुबह से आसमान में बादल घुमड़ रहे थे. थोड़ी-थोड़ी देर के लिए धूप निकलती थी, फिर आसमान में बादल छा जा रहे थे. शाम चार बजे अचानक तेज हवा चलने लगी. तेज हवा के साथ आसमान में छाये बादल से अंधेरा छा गया. थोड़ी ही देर में तेज हवा के झाेंके के साथ बारिश शुरू हो गयी. शाम करीब छह बजे तक रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही. बारिश के बाद शहर की सड़कें कीचड़ से सन गयी. वहीं कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है