hajipur news. रघुवंश प्रसाद नेता नहीं, एक विचार थे : पीसी चंद्रा

वैशालीगढ़ स्थित थाई मंदिर के प्रांगण में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री, मनरेगा योजना के जनक और समाजवादी विचारक डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनायी गयी

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 7, 2025 6:21 PM

वैशाली. वैशालीगढ़ स्थित थाई मंदिर के प्रांगण में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री, मनरेगा योजना के जनक और समाजवादी विचारक डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. वक्ताओं ने उनके जीवन और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज को संसद तक पहुंचाया. उनकी पहल पर शुरू हुई मनरेगा योजना आज करोड़ों लोगों के जीवन का सहारा बनी हुई है. डॉ पीसी चंद्रा ने कहा की रघुवंश प्रसाद सिर्फ एक नेता नहीं, एक विचार थे. उन्होंने जो सोच शुरू की, उसे आगे ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से रघुवंश बाबू के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की. कार्यक्रम में हरिंदर राय, बैनाथ राय, रवि कुमार, हरिशंकर राय के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है