hajipur news. लंबित कांडों का करें त्वरित निष्पादन : एसपी

एसपी ललित मोहन शर्मा ने सदर-2 एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया

By RATNESH KUMAR SHARMA | May 15, 2025 9:05 PM

लालगंज नगर. गुरुवार को लालगंज पहुंचे पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा ने सदर 2 पुलिस अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सर्किल के सभी थानाध्यक्षों के साथ एसआर कांड की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अनुमंडल कार्यालय की विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को दिया. बताया गया कि एसपी बारी बारी से सभी थानाध्यक्षों से थाना के कामकाज और कांड के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके सांथ ही गंभीर कांड डकैती, हत्या, लूट आदि के बारे विशेष जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान सदर 2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णनंद झा, लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, वैशाली थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल, बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार, भगवानपुर थनाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है