hajipur news. किसानों की समस्याओं को लेकर अभाकिम व ऐपवा ने किया धरना-प्रदर्शन
आजादी के बाद से सभी भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन करने और गरीबों को भूमि का मालिकाना हक देने की भी मांग की.
उधर, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए कर्ज माफी, कुछ व्यक्तियों को न्याय, महिला सम्मान निधि और रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने और महिला हिंसा रोकने की भी मांग की.
दोनों संगठनों ने वैशाली कला मंच पर एक सभा भी आयोजित की, जहां नेताओं ने सरकार पर कॉर्पोरेट समर्थक होने का आरोप लगाया और गांवों में आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. किसान महासभा के विशेश्वर प्रसाद यादव और ऐपवा की मीना तिवारी सहित कई नेताओं ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
