hajipur news. घर का ताला काटकर आठ हजार नकद, जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र की कन्हौली विशनपरसी पंचायत में एक घर का ताला काटकर भीषण चोरी कर ली गयी

By KAIF AHMED | October 11, 2025 6:28 PM

महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र की कन्हौली विशनपरसी पंचायत में एक घर का ताला काटकर भीषण चोरी कर ली गयी. इसकी सूचना थाना को दी गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के कुतुबपुर सहमाल निवासी संजीव कुमार का पुत्र अभिनव कुमार सपरिवार दुर्गा पूजा में मेला देखने 25 सितंबर को कोलकाता गया था. लौटने के बाद 10 अक्टूबर की सुबह घर पहुंचा, तो देखा कि घर का ताला कटा है. अंदर देखा तो कमरे में रखे आठ हजार नकद, मंगलसूत्र, कूलर, फ्रिज, पंखा, बर्तन, टीवी के साथ अन्य करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. पीड़ित युवक अभिनव कुमार ने इसकी लिखित सूचना थाना को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है