hajipur news. अष्टयाम यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
हाजीपुर शहर के वार्ड नंबर 20 के मेदनीमल पोखरा मुहल्ला स्थित जगदंबा स्थान मंदिर परिसर में हो रहा अष्टयाम का आयोजन
हाजीपुर. हाजीपुर शहर के वार्ड नंबर 20 के मेदनीमल पोखरा मुहल्ला स्थित जगदंबा स्थान मंदिर परिसर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शुक्रवार की सुबह सभी श्रद्धालु नारायणी नदी के एतिहासिक कौनहारा घाट पहुंचे. वहां नारायणी नदी में स्नान व पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जलभरी की. कलश में जलभरी के बाद सभी श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर यज्ञस्थल के लिए रवाना हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह और यज्ञ संचालक शिवनाथ सिंह बाबा के नेतृत्व में निकाली गयी कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु कौनहारा घाट से नखास चौक, गांधी चौक, कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, गणेश मंदिर, गुदरी होते हुए मेदनीमल मां जगदंबा मंदिर परिसर पहुंचे. यहां आचार्य ने पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को यज्ञ मंडल में स्थापित कराया. कलशयात्रा के साथ ही शुक्रवार की दोपहर से अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ होगा. अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ में बाबा पंकज शास्त्री, अमन शास्त्री, यजमान उमेश कुमार सिंह, रूबी कुमारी, महेश सिंह, कल्पू सिंह, शेखर सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, युवा समाजसेवी राजेश सक्शेना, राजू, दीपक सिंह, माला देवी, सरिता कुमारी, रामजन्म भगत, बबीता देवी, रीना देवी, महेश श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
