hajipur news. कला संस्कृति विभाग ने कलाकारों के निबंधन के लिए पोर्टल का किया शुभारंभ

इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है

By Shashi Kant Kumar | April 21, 2025 10:52 PM

हाजीपुर. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी कलाकार अपना पंजीयन करा सकते है. इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है. कला, संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध हैं कि वे ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल artistregistration.bihar.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित करें. ताकि सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ आप तक पहुंच सके. इसके साथ ही पंजीकृत कलाकारों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा. पंजीकृत कलाकारों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के अवसर प्रदान किए जाएंगे. साथ ही कला से जुड़े हुए पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए आपका नामांकन किया जा सकता है. पोर्टल के माध्यम से कलाकार अपना पंजीकरण पोर्टल पर जाकर Register Now विकल्प का चयन करें. मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण करें. पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है