hajipur news. जफराबाद टोक दियारा में लगातार तीसरे दिन शराब की भट्ठियां की गयीं ध्वस्त

उत्पाद विभाग, एएलटीफ, राघोपुर व रुस्तमपुर थाना की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, करीब 28 कच्चा जावा को किया गया विनष्ट, बरामद की गयी 150 लीटर देसी शराब

By Shashi Kant Kumar | March 19, 2025 7:04 PM

राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद टोक दियारे में बुधवार को लगातार तीसरे दिन उत्पाद विभाग की टीम ने राघोपुर एवं रुस्तमपुर थाना की पुलिस और एएलटीएफ के सहयोग से शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. ड्रोन की मदद से दियारा इलाके में नदी किनारे चल रही देसी शराब की 12 भट्ठियों को चिह्नित कर ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने करीब 28 हजार लीटर कच्चा जावा को भी नष्ट कर दिया. साथ ही करीब प्लास्टिक के 40 ड्रम, टिन के एक सौ ड्रम और 12 अन्य उपकरण बरामद हुए. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 150 लीटर देसी शराब भी बरामद की. हालांकि, एक भी धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी. यह कार्रवाई उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में की गयी. इस संबंध में उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाफराबाद टोंक दियारा में गंगा नदी के किनारे में देसी शराब की भट्ठियों को संचालन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर व रुस्तमपुर थाना की पुलिस के अलावा एएलटीएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया. ड्रोन की मदद से शराब भट्ठियों को चिह्नित किया गया. इसके बाद देसी शराब की 12 भट्ठियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान करीब 28 हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट किया गया. एक सप्ताह में 83 भट्ठियां की गयी ध्वस्त रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद टोक दियारे में पिछले एक सप्ताह से शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक वहां पर चार बार विशेष अभियान चलाया जा चुका है. इस दौरान देसी शराब की करीब 83 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. 13 मार्च को डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक दियारा में अभियान चलाकर देसी शराब की 30 भट्ठियां ध्वस्त की गयी थी. उस दौरान लगभग 31 हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब नष्ट की गयी थी, जबकि 550 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की गयी थी. इसके अलावा, पांच बाइक, एक बाइक की चेसिस और इंजन जब्त किया गया था. वहीं, मौके से 125 ड्रम और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर करीब 10 ट्रैक्टर पर सामान लोड कर, उसे रुस्तमपुर थाना भेजा गया था. 17 मार्च को रुस्तमपुर थाना की पुलिस ने जाफराबाद टोंक दियारा में देसी शराब की 11 भट्ठियां ध्वस्त कर करीब 26 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट किया था. वहीं 18 मार्च को उत्पाद विभाग की टीम ने देसी शराब की 30 भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 42 हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है