hajipur news. कार सवार से लूटी गयी पिस्टल पुलिस ने की बरामद

सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप से सोमवार शाम को घटना को दिया गया अंजाम

By Shashi Kant Kumar | August 11, 2025 10:16 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप से सोमवार शाम कार से लूटी गयी पिस्टल को पुलिस ने एक घंटे के अंदर पासवान चौक से बरामद कर लिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता पटना से मुजफ्फरपुर कार से लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने कार सवार को सदर थान क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप रोक कर उनकी कार से मोबिल लीक करने की बात कही. यह सुनकर कार सवार उतर कर कार के नीचे देख रहे थे. इसी दौरान कार में रखा बैग लेकर बदमाश फरार हो गये. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

उन्होंने बताया कि बैग में उनका पिस्टल और कागजात थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने लगी. इसी दौरान पासवान चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रही पुलिस के समीप बदमाश बैग में रखा पिस्टल फेंक कर फरार हो गये. पिस्टल मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस ने संवाददाता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद संवाददाता सदर थान पहुंचे. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने संवाददाता को उनकी पिस्टल सौंपी. इस संबंध में संवाददाता सुनील कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है