hajipur news. उत्पाद थाना से भाग रहे एक आरोपित को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप से बाइक सवार दो धंधेबाजों को तीस लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा था

By Shashi Kant Kumar | August 20, 2025 11:10 PM

हाजीपुर. उत्पाद विभाग थाना द्वारा शराब मामले में गिरफ्तार कर लाया गया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला, हालांकि उत्पाद विभाग थाने की पुलिस ने भाग रहे आरोपित को थाना से कुछ दूरी से खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपित प्रोमद कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप से बाइक सवार दो धंधेबाजों को तीस लीटर देसी शराब के साथ पकड़ कर उत्पाद विभाग थाना लायी थी. इसी दौरान एक आरोपित प्रमोद कुमार पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला. हालांकि भाग रहे आरोपित का पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है