hajipur news. दावा-आपत्ति कैंप में पहुंच लोगों ने की मतदाता सूची क्रमांक की जांच
एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची को सर्वसुलभ बनाने, प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति की प्राप्ति के लिए प्रखंड एवं नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप संचालित किये जा रहे हैं
हाजीपुर. भगवानपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री द्वारा पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि के अंतरण पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची को सर्वसुलभ बनाने, प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति की प्राप्ति के लिए प्रखंड एवं नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप संचालित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के विशेष कैंप में पेंशन कार्यक्रम में सहभागी होने वाले लोगों ने अपने परिवार जनों की मतदाता सूची क्रमांक की जांच भी की. कैंप के कर्मियों द्वारा लोगों से आग्रह किया जाता है कि अपना, परिवार व पड़ोसियों का नाम प्रारूप मतदाता सूची में अवलोकन किया जाय. यदि किन्हीं का नाम किसी कारण से शामिल नहीं है, तो उनका फॉर्म 6 घोषणा पत्र के साथ इस कैंप में या बीएलओ को या खुद ऑनलाइन कराया जाए. यदि किन्हीं के नाम में सुधार, स्थानांतरित करने की जरूरत है तो फॉर्म 8 भरवाया जाय. यदि किसी निर्वाचक का नाम विलोपित करना है तो प्रपत्र 7 भरा जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
