hajipur news. महुआ बाजार में लगे जाम से घंटों परेशान रहे लोग

महुआ बाजार में थाना के सामने एक कंटेनर ट्रक खराब होने के कारण पूरे शहर में भीषण जाम लग गया

By Shashi Kant Kumar | April 21, 2025 11:11 PM

महुआ. महुआ बाजार में थाना के सामने एक कंटेनर ट्रक खराब होने के कारण पूरे शहर में भीषण जाम लग गया. कड़ी धूप एवं भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोग पानी के लिए भी बिलबिलाते रहे. इस दौरान स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही. थाना के पास जाम लगने के कारण लोग घंटो कड़ी धूप में फंसे रहे. इस दौरान शहर में जाम लगने के कारण वाया नदी पुल, पातेपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड, समस्तीपुर रोड, गोला रोड तथा हाजीपुर रोड पूरी तरह जाम हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर महुआ थाना एवं पुल के बीच एक कंटेनर ट्रक खराब हो जाने के कारण बाजार में भीषण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देखती रही. तीखी धूप तथा उमस भरी गर्मी में सड़क जाम में फंसे खासकर बाइक चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही इसका प्रभाव व्यवसाय पर भी पड़ा. थाना के पास लगे भीषण जाम की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी काफी मशक्कत के बाद लगभग 3 घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है