हाजीपुर.
शहर के जढुआ के कर्बला मोड़ के समीप हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को गंदे नाली के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. जाम के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे चिकनौटा निवासी संतोष कुमार, छोटू कुमार राय, अमन किशोर और शशि झा समेत दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि डीएम और नगर परिषद के पदाधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया. वहीं स्थानीय पार्षद रघुनाथ चौधरी को समस्या बताने पर उन्होंने सीधे तौर पर हाथ खड़ा कर दिया और कहा कि आप लोग सड़क पर उतरिए.पांच माह से है समस्या
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि करीब पांच महीनों से गंदे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जो आगे कर्बला मोड़ की ओर जा रहा है. इससे सड़क पर फिसलन बनी रहती है, बदबू फैल रही है और लोगों को पैदल चलने के साथ-साथ वाहन चलाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 31, 36, 37, 38 और 40 के लोग गंदे पानी से प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. नगर परिषद की उदासीनता से नाराज होकर लोगों ने मजबूरन सड़क जाम करने का फैसला लिया.अवरुद्ध हो गया था पानी निकासी का मार्ग
जाम की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी तथा नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों और पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. बाद में मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि नाला से बह रहे गंदे पानी को मशीन से खींच कर नाला की उडाही की जाए तथा प्रभावित स्थल पर सड़क का निर्माण कर पिचिंग का कार्य शीघ्र कराया जाए. तब जाकर लोगों ने सड़क जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ.कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कर्बला मोड़ और मामू भांजा पोखर के रास्ते पानी दियारा क्षेत्र में जाता था, जो अवरुद्ध हो गया था. इसी कारण जलजमाव हो गया है. वार्ड के लोगों ने ही दूसरे वार्ड का पानी निकासी नहीं करने दी. शहर में स्थायी नालों के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. नाला व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद इस तरह की समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
