hajipur news. दुर्गा पूजा, रामनवमी व ईद शांतिपूर्वक मनाने की अपील

सहदेई बुजुर्ग थाना परिसर में गुरुवार को चैती दुर्गापूजा, रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंभू कुमार चौधरी ने की

By Shashi Kant Kumar | March 27, 2025 10:44 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना परिसर में गुरुवार को चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष शंभू कुमार चौधरी ने सभी पर्व सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. कहा कि किसी भी स्थिति में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की निगाह उपद्रवी तत्वों पर रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा समिति को मूर्ति स्थापना के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल सजाने या मूर्ति स्थापित करने पर समिति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही तय समय पर प्रतिमा विसर्जन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने पर्व के दौरान अश्लील गाने बजाने पर भी सख्ती से रोक लगाने की बात कही. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से निर्धारित समय में नमाज अदा करने की अपील की गयी. राजद के वरिष्ठ नेता मदन राय ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी और ईद मनाने की अपील की. जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय ने कहा कि ईद भाईचारे का संदेश देता है, वहीं चैती दुर्गा पूजा अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है. उन्होंने शराबबंदी कानून की सराहना करते हुए प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में सुरेश प्रसाद सिंह, सहरिया पंचायत के सरपंच भगवान लाल साहू, राज किशोर सिंह, मनोज कुमार साही, मोहम्मद संजर, सुरेश प्रसाद सिंह, मोहम्मद रंगीली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद रऊफ, लोजपा के वरिष्ठ नेता राज कपूर सिंह, राजद नेता विजय कुमार साह, रामबरन राम, कुमार राहुल, सतीश झा और विजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है