hajipur news. कांग्रेस के राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष बने पवन

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को संगठन में फेरबदल करते हुए राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया गया

By GOPAL KUMAR ROY | August 24, 2025 6:30 PM

राजापाकर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को संगठन में फेरबदल करते हुए राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया गया. जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने पवन कुमार दास को राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है. उनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनके मनोनयन से संगठन में मजबूती आयेगी. वहीं, विधायक प्रतिमा कुमारी, अक्षय शुक्ला, युवा राजद अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, अजय राय ,राजीव राय, अशोक सिंह ,राहुल कुमार, तपसी प्रसाद सिंह, सुबोध पटेल, आमोद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है