hajipur news. तैयारियां पूरी, कल होगा सुल्तानपुर पैक्स चुनाव
चुनाव को लेकर बनाये गये हैं चार मतदान केंद्र,मतदाता सूची में छेड़छाड़ का मामला प्राधिकार में चले जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड की सुलतानपुर पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान बुधवार को होगा. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यहां चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है. पूर्व में मतदाता सूची में छेड़छाड़ का मामला प्राधिकार में चले जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. मतदान को लेकर चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रिया कुमारी ने सोमवार को मतदान सामग्री और मतपेटियों के साथ पीठासीन पदाधिकारियों को रवाना किया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. बुधवार को सभी केंद्रों पर बैलेट पेपर भेजे जायेंगे. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सदस्य पद पर अनुसूचित जाति से दो, पिछड़ा वर्ग से दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से चार और सामान्य वर्ग से नौ यानी कुल 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव सामग्री वितरण के दौरान बीपीआरओ विकास कुमार, पंचायत सचिव शंभु मंडल, आवास सहायक किरण कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
2640 लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2640 मतदाता करेंगे. मतदान के लिए मतदान केंद्र संख्या 10 उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर दायां भाग पर 650, मतदान केंद्र संख्या दस के क सामुदायिक भवन पर 650, मतदान केंद्र संख्या दस के ख उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर मध्य भाग पर 650 और मतदान केंद्र संख्या दस के ग उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर बायां भाग पर 690 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती प्रखंड कृषि भवन में बने बज्र गृह में की जायेगी.पैक्स चुनाव में मतदाताओं को पांच अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर दिये जायेंगे. अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग की पर्ची होगी, जबकि सामान्य सदस्य के लिए नारंगी, अनुसूचित जाति के सदस्य के लिए आसमानी, पिछड़ा वर्ग के सदस्य के लिए हरा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य के लिए उजाला रंग की पर्ची जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
