hajipur news. नारी सशक्तीकरण सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
कोनहारा घाट स्थित संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति में रविवार को बाबा गणिनाथ की दो दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया
हाजीपुर. कोनहारा घाट स्थित संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति में रविवार को बाबा गणिनाथ की दो दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्धघाटन नगर परिषद उप सभापति कंचन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा गुप्ता एवं संचालन रचना गुप्ता ने की. संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति एवं बाबा गणिनाथ महिला उत्थान सेवा समिति के संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं प्रतिभा सम्मान के नाम रहा. जयंती समारोह पर उप सभापति कंचन कुमारी ने बताया कि सशक्त व समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए नारी का सशक्त होना अति आवश्यक है. आज भी महिलाएं उचित अवसर, हक़ व सम्मान के लिए संघर्षरत है. वही महिला सेवा समिति के अन्य महिलाओं ने अपने संबोधन में बताया कि आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ कर महत्वपूर्ण योगदान कर रही है. जिस समाज में महिलाओं को चारदीवारी के अन्दर कैद रखा जाता है, उस समाज का मजबूतीकरण नहीं हो सकता है. सेवा समिति के संरक्षक डॉ ठाकुर प्रसाद ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना का मूल उदेश्य है धार्मिक, सांस्कृतिक, जागरण व समाज के बीच शैक्षणिक, सामाजिक एवं एकता का वातावरण बनाना. इसी दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. परीक्षाओं के सफलता के लिए महिलाओं व छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे चौबीस छात्रों ने सफलता प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभाशाली को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. युवा नाट्य निदेशक व रंगकर्मी पवन कुमार अपूर्व को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. रंग भरो चित्रकला, कविता पाठ व भाव नृत्य में भाग लेने वाले सभी सफल बच्चे को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीता गुप्ता ,आशा गुप्ता, लीलावती देवी, मनोरमा देवी, पूनम देवी, शोभा गुप्ता ,शीला गुप्ता, विभा गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, बबीता गुप्ता, नीलू गुप्ता, नीलम गुप्ता, ममता कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
