hajipur news. विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन सतर्क अभियान के दौरान आरपीएफ ने शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा

By Shashi Kant Kumar | April 12, 2025 11:22 PM

हाजीपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी फूट ओवरब्रिज के पास से आरपीएफ ने लगभग 11 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरपीएफ ने यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत की है. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत शुक्रवार को उप निरीक्षक नरसिंह यादव, राकेश कुमार तथा पुलिस बल शिशुपाल, विनय आदि के साथ स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोड़ स्थित फूट ओवरब्रिज के पास एक युवक को भारी बैग के साथ जाते देखा गया. संदेह होने पर पुलिस बल के सहयोग से युवक को रोक कर पूछताछ की गयी. इस दौरान युवक द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके बैग से पुलिस ने 10.320 लीटर विभिन्न महंगे ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 12420 रुपये बताया गया. प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के छपरा मेघ गांव निवासी स्व उमेश शर्मा के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के दाैरान गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बलिया से शराब लेकर मुजफ्फरपुर में सप्लाइ के लिए जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ के द्वारा पकड़ लिया गया. बरामद शराब को आरपीएफ ने जब्त कर लिया तथा गिरफ्तार धंधेबाज को आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया. बताया गया कि जीआरपी प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है