hajipur news. शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से वृद्धा झुलसी

गोरौल प्रखंड की भानपुर बरेवा पंचायत के चांदपुरा खुर्द गांव में सोमवार को एक घर में अचानक आग लगने से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया

By Shashi Kant Kumar | April 14, 2025 11:42 PM

गोरौल. गोरौल प्रखंड की भानपुर बरेवा पंचायत के चांदपुरा खुर्द गांव में सोमवार को एक घर में अचानक आग लगने से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. अगलगी की इस घटना में एक 85 वर्षीय वयोवृद्ध महिला भी बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के वकील राय के घर में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे पहले कि घर के सदस्य के कुछ समझ पाते, आग की लपटें काफी तेज हो गयी. घर के सदस्यों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. इस दौरान आग की लपटों की चपेट में आने से गृहस्वामी वकील राय की मां धरोहरि देवी बुरी तरह झुलस गयी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक घर समेत घर में रखा कपड़ा, बर्तन, कागजात, जेवर, 85 सौ रुपया के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक समान भी जलकर राख हो गये. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गयी थी. इस घटना के बाद घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है