hajipur news. कार्य के दौरान वरीय अधिकारी सेविकाओं का कर रहे उत्पीड़न

लालगंज में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी ने की

By Shashi Kant Kumar | March 20, 2025 9:59 PM

लालगंज. लालगंज में गुरुवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले लालगंज प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय, लालगंज के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक सेविकाओं को सरकारी कर्मी घोषित नहीं किया गया, न ही ग्रेच्युटी का लाभ मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य के दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सेविकाओं का उत्पीड़न किया जाता है.

काम के लिए दिये गये मोबाइल हो चुके खराब

पूर्व में विभाग द्वारा दिया गया मोबाइल फोन खराब हो चुके हैं, जिससे डिजिटल कार्य प्रभावित हो रहा है. इसके बावजूद नया मोबाइल देने के बजाय पर्यवेक्षिका और वरीय अधिकारियों द्वारा सेविकाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो असंवैधानिक है. सेविकाओं ने सरकार से एफआरएस से उत्पन्न समस्याओं के समाधान, 5जी मोबाइल फोन उपलब्ध कराने और पांच हजार रुपये का वार्षिक रिचार्ज देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मोबाइल ट्रैकर पर काम तभी संभव होगा, जब उन्हें नया फाइव जी मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा. जब तक यह सुविधा नहीं मिलती, तब तक पंजी पर ही कार्य करने का आदेश जारी करने की मांग की गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सचिव अंजली कुमारी ने किया.धरना-प्रदर्शन में बबीता सिंह, अनीता चौधरी, मंजू गुप्ता, बबीता देवी, पिंकी कुमारी, गीता देवी, असगरी बानो, कुमारी पूनम, बिंदु देवी, सीमा देवी सहित दर्जनों सेविका-सहायिकाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है