hajipur news. महज आठ महीने में हुई सड़क जर्जर
. गोरौल–सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार से प्रखंड कार्यालय होकर बेलवर गांव जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गयी है
पटेढ़ी बेलसर. गोरौल–सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार से प्रखंड कार्यालय होकर बेलवर गांव जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गयी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान बीते जनवरी में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस मार्ग का बनाया गया था, लेकिन आठ माह भी पूरे नहीं हुए कि कई जगहों पर सड़क गड्ढों में बदल गये. इस मार्ग में बेलसर थाना, बेलसर पशु अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,अंचल कार्यालय, उच्च विद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान स्थित हैं. खराब सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक और साइकिल सवारों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जनवरी में बना यह सड़क महज कुछ महीनों में ही उखड़ना और धंसना शुरू हो गया, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करते है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि बारिश के मौसम में राहगीरों की मुश्किलें कम हो सकें. यह मार्ग सरकारी दफ्तरों से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों,पदाधिकारियों तथा सरकारी कर्मचारियों की आवाजाही का भी मुख्य सड़क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
