hajipur news. विवाहिता का नहीं मिला सुराग, हत्या कर शव गायब करने का आरोप
वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर की घटना, लड़की के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के पगहिया रैनी निवासी प्रशांत कुमार ने वैशाली थाना में की शिकायत
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में लड़की के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के पगहिया रैनी निवासी प्रशांत कुमार ने वैशाली थाना में दर्ज शिकायत में कहा कि उनकी पुत्री शिवांगी कुमारी उर्फ ‘छोटी कुमारी’ की शादी 12 फरवरी 2025 को वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी परमहंस तिवारी के पुत्र शुभम कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुर परमहंस तिवारी, सास आया देवी, पति शुभम कुमार, ननद पूजा कुमारी व प्रिया कुमारी तथा देवर शिवम कुमार दहेज में नकद व वाहन की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते थे. पीड़ित पिता के मुताबिक, 12 अगस्त की रात उनकी पुत्री से अंतिम बार बात हुई, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद है.उन्हें आशंका है कि ससुराल पक्ष ने मिलकर उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए लालगंज सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार,थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल,एस आई श्रीराम तिवारी,शोनु कुमार और मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी की मौजूदगी में आरोपी के घर का ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन सभी सदस्य फरार मिले. पुलिस की छापेमारी जारी है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
