hajipur news.जननायक के अधूरे सपने को साकार कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश

बसंतपुर पंचायत के पानापुर बटेश्वर नाथ स्थित सामुदायिक भवन में अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा का हुआ आयोजन

By Shashi Kant Kumar | April 10, 2025 5:42 PM

जंदाहा. बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड की बसंतपुर पंचायत अंतर्गत पानापुर बटेश्वर नाथ स्थित सामुदायिक भवन में अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही कर्पूरी रथ के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत साह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुखिया अनूपलाल सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद राजवर, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव भीम कुमार, जिला अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, अमरेंद्र साह, संजीत कुमार, ललन ठाकुर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के चौमुखी विकास के साथ-साथ अति पिछड़ा एवं महिलाओं के लिए चलायी गयी जनहित एवं कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को सही मायने में साकार करने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनके प्रयासों से समाज के कमजोर वर्गों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है और उनके भीतर विकास की आकांक्षा जगी है. मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी विचारधारा को न केवल आगे बढ़ाया है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयां भी दी हैं. विभिन्न पिछड़ी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग के रूप में नई पहचान दी है, जिससे इस समुदाय का राजनीतिक सशक्तीकरण हुआ है. कार्यक्रम में युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण सहनी, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनीता पटेल, रामनरेश ठाकुर, राम शोभित सिंह, सुभाष कुशवाहा, सरवन सिंह, अनिल कुमार सिंह, बच्चा बाबू सिंह, डॉ विनोद सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन जदयू के महनार विधानसभा प्रभारी शंभू कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण सहनी, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनीता पटेल, रामनरेश ठाकुर, राम शोभित सिंह, सुभाष कुशवाहा, सरवन सिंह, अनिल कुमार सिंह, बच्चा बाबू सिंह, डॉ विनोद सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन जदयू के महनार विधानसभा प्रभारी शंभू कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है