Hajipur News : प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
लालगंज थान क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
लालगंज. लालगंज थान क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इधर, हंगामा देख आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना लालगंज थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 निवासी मो शहजाद कुरैशी की पत्नी तमन्ना खातून को प्रसव पीड़ा होने पर लालगंज बड़ी मस्जिद चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बिना डॉक्टर की मौजूदगी में प्रसव करा दिया गया, जहां नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों द्वारा हंगामा करते देख अस्पताल के कर्मी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. जच्चा की स्थिति गंभीर होता देख उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मौके पर मौजूद निजी अस्पताल के अप्रशिक्षित महिला कर्मी ने भी स्वीकार किया कि प्रसव के वक्त कोई डाॅक्टर मौजूद नहीं था. बाद में फोन कर बुलाया गया. वहीं, अस्पताल के कर्मी और डाॅक्टर का कहना है कि मरे हुए बच्चे का ही जन्म हुआ है. हालांकि बाद में मरीज के परिजन और डाॅक्टर ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
