खत्म हुआ इंतजार, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास पर अब दौड़ेंगे वाहन, पटना से उत्तर बिहार का सफर होगा आसान
New Bypass in Bihar: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास सड़क कल 11 अक्टूबर से चालू हो जाएगा. इस बाइपास चालू होने से शहर के भगवानपुर, गोबरसही, रामदयालुनगर, खबड़ा, बीबीगंज व चांदनी चौक आदि इलाकों को जाम से मुक्ति मिलेगी. 17 किलोमीटर लंबे इस बाइपास के निर्माण पर 200 करोड़ की लागत आई है.
New Bypass in Bihar: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास सड़क कल 11 अक्टूबर से चालू हो जाएगा. इस बाइपास चालू होने से शहर के भगवानपुर, गोबरसही, रामदयालुनगर, खबड़ा, बीबीगंज व चांदनी चौक आदि इलाकों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके माध्यम से पटना व उत्तर बिहार के बीच लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी. इस बाइपास की लंबाई 17 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर 200 करोड़ की लागत आई है.
अत्याधुनिक तकनीक से हुआ तैयार
मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को अत्याधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक से तैयार किया गया है. इसके तहत 66 अंडरपास, 4 माइनर ब्रिज व एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया हुआ है. इन संरचनाओं के निर्माण से स्थानीय निवासियों और वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की गई है. इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस हाजीपुर–मुजफ्फरपुर बाइपास के शुरू होने से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा.
रेल गुमटी क्रॉस करने से मिलेगी मुक्ति
इसके अलावा यह सड़क औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा. कपरपुरा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े रहने की वजह से बाइपास सड़क चालू करने में बाधा आ रही थी. तीन महीना पहले गर्डर लांचिंग के बाद शेष कार्यों को गत सप्ताह पूरा किया गया है. ब्रिज चालू होने के बाद वाहन बिना रेल गुमटी क्रॉस किए हाजीपुर-मोतिहारी फोरलेन तक आवागमन कर सकेंगे.
2010 में शुरू हुआ था काम
बता दें कि हाजीपुर बाइपास प्रोजेक्ट 63.17 किमी लंबे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसमें से करीब 54 किमी लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था. सिर्फ बाइपास का काम पूरा नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट अधूरा था. बाइपास प्रोजेक्ट पर साल 2010 में ही काम शुरू किया गया था. इसके बाद जमीन अधिग्रहण की बाधाओं के कारण साल 2013 से 2020 इसका काम बंद रहा. फिर पथ निर्माण विभाग की पहल के बाद 27 जून 2020 से इस प्रोजेक्ट पर नए सिरे से काम शुरू किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नेपाल जाना होगा आसान
हाजीपुर बाइपास चालू होने से पटना से गोपालगंज होकर यूपी, नेपाल और पूर्णिया जाने वालों को काफी सुविधा होगी. मुजफ्फरपुर शहर को भारी जाम से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, सीतामढ़ी के सोनबरसा जाने का संपर्क मिल जाएगा. राजधानी पटना व मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की कनेक्टिविटी मिल जाएगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच-527 सी से भी आने वाले लोगों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा. शहर के पूर्वी इलाके से आने वाले लोग अब सीधे पटना रोड की तरफ आ-जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा में 28 करोड़ से बनेंगी 17 सड़कें, वाहनों की बढ़ेगी रफ्तार, लोगों को होगा बड़ा फायदा
