hajipur news. पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर
शहर के बाजारों को कराया बंद, शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम- घूमकर कराया गया बंद
हाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी मामले को गुरुवार के दिन एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद कराया और जम कर राहुल -तेजस्वी के विरोध में नारेबाजी की. हाजीपुर में बिहार बंद की अगुआई भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कर रही थी. इस दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, भाजपा के दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल ते। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दक्षिणी ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी लगातार अपने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तू -तड़ाक किया. यह न केवल राजनीतिक गरिमा पर हमला है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की परंपराओं का अपमान है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में गरीब मां के बेटे का प्रधानमंत्री बनने से इन दोनों राजकुमारों को पच नहीं पा रहा है. इस अवसर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 107 से अधिक बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, ये प्रधानमंत्री पर नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ जनता की भावनाओं पर हमला है. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कल्याणी कुशवाहा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने जम कर राहुल और तेजस्वी के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान रालोमो के प्रदेश पदाधिकारी कमल प्रसाद सिंह, महिला मोर्चा की महामंत्री ममता साहू, सरिता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष मंजू उपाध्याय, श्वेता आनंद, सोनी कुमारी, माला कुमारी, जिला मंत्री पम्मी ठाकुर, मनीषा देवी, जिला प्रवक्ता कुमारी प्रेमलता, कमला देवी, रेखा सिंह, विधु देवी, प्रो अजीत सिंह, गंगा सिंह, अशोक राय, प्रदेश के नेता संजीव कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, राजेश चौधरी, रंजीत यादव, सितेश रंजन ,भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, प्रिय रंजन दास, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, बबीता सिंह ,बच्ची मिश्रा, प्रियदर्शनी दुबे, जिला कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल,जिला कार्यालय मंत्री राकेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत बाबुल, आईटी सेल के संयोजक निखिल कुमार बंटी,ननक राय, सोनी, सुबोध सिंह, विजय सिंह कुशवाहा, दीपू सिंहा, प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक असलम आलम आदि सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
