hajipur news. नालंदा में हत्या कर रिश्तेदार के घर छिपा आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगरनौसा निवासी बिहारी प्रसाद के पुत्र जगनमोहन कुमार के रूप में हुई है

By Abhishek shaswat | July 18, 2025 6:49 PM

राघोपुर. राघोपुर थाना की पुलिस ने नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सैदाबाद पंचायत में गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई के बाद आरोपित को नालंदा पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगरनौसा निवासी बिहारी प्रसाद के पुत्र जगनमोहन कुमार के रूप में हुई है. नालंदा पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गयी. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के नगर नौसा थाना क्षेत्र की हत्या के आरोपी सैदाबाद में अपने रिश्तेदार राजीव कुमार के घर छुपा हुआ है. इन्होंने कहा कि आरोपी बीते 13 जून को नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगर नौसा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह छुपकर अपने रिश्तेदार के सैदाबाद स्थित घर पर रहता था. इन्होंने कहा कि आरोपी बहुत शातिर शूटर भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है