सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

राजापाकर थाना की बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज गांव के महादलित टोले के समीप गुरुवार की रात बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने घायल युवक व उसके आसपास के घरों पर धावा बोल दिया. घरों में जमकर तोड़फोड़ की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:46 PM

राजापाकर. राजापाकर थाना की बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज गांव के महादलित टोले के समीप गुरुवार की रात बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने घायल युवक व उसके आसपास के घरों पर धावा बोल दिया. घरों में जमकर तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से हंगामा कर रहे लोग उलझ गये. इस दौरान राजापाकर थानाध्यक्ष को भी चोटें आयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब आठ बजे गौसपुर बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी रमेश राय का 20 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार की बाइक से चौसज गांव में स्थानीय जयमंगल दास के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को धक्का लग गया. युवक को धक्का मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सीमेंट के पिलर से टकरा गयी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने भूषण को मृत घोषित कर दिया. वहीं संतोष को पीएमसीएच रेफर कर दिया.

हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

बाइक सवार की मौत के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने बाइक से धक्का लगने के बाद भूषण की पीट-पीट कर हत्या की अफवाह फैला दी. इसके बाद आक्रोशित परिजन व सैकड़ों लोगों ने महादलित टोल पर हमला बोल दिया. घायल व उसके आसपास के दर्जनों घरों में जमकर तोड़फोड़ की गयी. अचानक हुए इस हमले से टोला के लोग घबरा गये और भाग कर मक्के के खेत में जाकर छिप गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.

घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट का आरोप

महादलित टोले के लोगों को आरोप है कि उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ व जमकर लूटपाट की. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि सेवक राम की पुत्री की शादी की तैयारी घर में चल रही थी. रविवार को बारात आने वाली है. आरोप है कि उपद्रवियों ने शादी की तैयारी के लिए घर में रखा बर्तन, कपड़ा, जेवर, रुपये, बाइक आदि लूट लिया.

पुलिस की चौकसी से टल गयी बड़ी घटना

महादलित टोला पर हमले की सूचना मिलते ही राजापाकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं एसआई सुनील कुमार यादव सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. बीच बचाव के दौरान थानाध्यक्ष को भी हल्की चोटें आयी. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि पुलिस अगर समय पर एक्शन नहीं लेती, यह घटना जातीय रंग ले सकती थी. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल के समीप भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है.

हिरासत में लिए गये तीन लोग

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि राजापाकर थाना के गौसपुर में सड़क हादसे में भूषण कुमार तथा वहां खड़ा संतोष कुमार जख्मी हो गये थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने भूषण को मृत घोषित कर दिया जबकि संतोष को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष के संतोष कुमार के परिजनों पर हमला कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और तीन लोगों को तोड़फोड़ व उपद्रव के आरोप में हिरासत में ले लिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version