hajipur news. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटा घायल

घायलों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कैलीटांड़ गांव निवासी जगरनाथ पासवान की पत्नी सोनी देवी एवं उसके बेटे प्रभात कुमार के रूप में हुई

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 2, 2025 5:55 PM

लालगंज नगर. लालगंज में कार और बाइक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में व्यक्ति को लालगंज रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कैलीटांड़ गांव निवासी जगरनाथ पासवान की पत्नी सोनी देवी एवं उसके बेटे प्रभात कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि पति-पत्नी अपने पुत्र के साथ बाजार किसी काम से आया था. अपना काम कर घर वापस लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी रेलवे गुमटी के समीप बाइक और कार की टक्कर हो गयी. जिसमें मां-बेटा घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है