hajipur news. पातेपुर में निकली शोभायात्रा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हुए शामिल

रामनवमी के अवसर पर पातेपुर के श्रीराम-जानकी मठ से हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

By Shashi Kant Kumar | April 6, 2025 11:05 PM

पातेपुर. रामनवमी के अवसर पर पातेपुर के श्रीराम-जानकी मठ से हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान भगवान श्रीराम की पालकी स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधायक लखेंद्र पासवान, मठ के महंत श्रीकांत शरण दास, छोटे महंत बाबा विश्वमोहन दास समेत श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठायी. शोभायात्रा मठ परिसर से प्रारंभ होकर पातेपुर बाजार स्थित श्रीरामजानकी मंदिर पहुंची, जहां भगवान का अधिवास कराया गया. इससे पूर्व मठ के आचार्यों ने विशेष पूजा-अर्चना की. आयोजन में दर्जनों बैंड, हाथी-घोड़े व झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. सुरक्षा के लिए पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे.

रामलला की प्रतिमा और रथ बने आकर्षण का केंद्र

देसरी

. रामनवमी पर देसरी के दिनेश्वरनाथ मंदिर से भिखनपुरा विलट चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. रथ पर सजा राम दरबार, अयोध्या से स्थापित श्रीराम लला की प्रतिमा और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. रास्ते भर भगवा झंडों से पूरा मार्ग सजा था. लोगों ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और पानी, शरबत की व्यवस्था भी की गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देसरी थानाध्यक्ष चंदन कुमार, चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा, बीडीओ प्रसांत कुमार प्रसुन्न, सीओ निशु सिंह व अन्य अधिकारी तैनात रहे.

गोरौल में धूमधाम से निकली रामनवमी शोभायात्रा

गोरौल

. रामनवमी के अवसर पर गोरौल, कर्पूरी चौक, हरशेर, गोढ़िया, बेलवर, अंधारीगाछी सहित अन्य क्षेत्रों से शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में दर्जनों घोड़े, बैंड-बाजे और भगवान श्रीराम की प्रतिमा सजाकर श्रद्धालु रथों पर ले जा रहे थे. बीडीओ उदय कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, और अन्य पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

राजापाकर में रामनवमी पर झांकियों और जयघोष के साथ निकली शोभायात्रा

राजापाकर

. राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद गांव स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर परिसर से जय मां काली राम दरबार कमेटी ने शोभायात्रा निकाली. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ साह ने की. शोभायात्रा में सजी झांकियों, भक्ति गीतों और जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. आयोजन में जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजे लाल राय, स्थानीय मुखिया संजय राम, थाना प्रभारी बिना कुमारी, बीडीओ सौरभ कुमार बरनवाल और सीओ गौरव कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और श्रद्धालुओं ने एकजुटता, भाईचारे और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है