hajipur news. बुद्धेश्वर नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में विधायक ने की पूजा-अर्चना

मौके पर विधायक ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराया

By Shashi Kant Kumar | April 15, 2025 5:46 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित बुद्धेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार की देर रात राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी शामिल हुईं. वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान महासचिव बसंत कुमार महतो ने उनका स्वागत किया. उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, विधायक ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने उपस्थित लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी. उन्होंने मंदिर के प्रति अपनी गहरी आस्था और समर्पण भी व्यक्त किया.

इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविंन राय, कांग्रेस युवा के प्रदेश महासचिव विजय राय, देसरी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा, राजीव रंजन, मुन्ना कुमार राय, प्रकाश गिरी, धनपत गिरी, कालीकांत गिरी, पवन गिरी, आचार्य चंदन कुमार ठाकुर, रामाधार गिरी, संजीव कुमार सिंह, विनय गिरी, सुजीत कुमार गिरी, बिट्टू चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील चौधरी, राजकुमार भगत, गोपाल सिंह, राजेंद्र महतो, डॉ विजय शाह, गणेश राय, सुरेश राय आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है