hajipur news. आपके विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं लोगों की समस्याएं
हाजीपुर विधायक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपके विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं
हाजीपुर. हाजीपुर विधायक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपके विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं तथा समाधान की दिशा में पहल कर रहे हैं. शनिवार को विधायक अवधेश सिंह ने हिलालपुर पंचायत के मदारपुर गांव, विशुनपुर बसंत पंचायत के जगदीशपुर पासवान टोला, शैलेश स्थान जगदीशपुर और जगदंबा स्थान में आपके विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी हाजीपुर ग्रामीण पूर्वी मंडल के अध्यक्ष रणजीत यादव की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामप्रसाद सिंह, सुनील सिन्हा, रामबाबू राय, शंभू सिंह, रामेश्वर राय, राजीव यादव, भगवानलाल साह, उपेंद्र सिंह, उदय यादव, पहलाद राय, नवल किशोर सिंह, रामू राय, शिव बालक राय, मिठाई लाल, दिलीप पासवान, रविंद्र पटेल, बंटी पटेल, रमेश पासवान, अजित ठाकुर, सुधीर चौधरी, सत्यनारायण सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
