hajipur news. निर्माणाधीन सरदार पटेल छात्रावास का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता के लिए छात्रावास निर्माण को सराहनीय कदम बताया, उन्होंने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया

By Shashi Kant Kumar | April 13, 2025 10:50 PM

हाजीपुर. शहर के सांचीपट्टी तंगौल चौक स्थित सरदार पटेल सेवा सदन की भूमि पर निर्माणाधीन सरदार पटेल छात्रावास भवन का निरीक्षण हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने किया. इस दौरान नगर पार्षद अमरीश पटेल उर्फ मंटू पटेल, हाजीपुर उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह सहित कई अन्य लोग भी उनके साथ उपस्थित थे. विधायक के निरीक्षण के मौके पर सरदार पटेल सेवा सदन के अध्यक्ष घुरन राय, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, महामंत्री दिग्विजय कुमार दिवाकर, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, अंकेक्षक डॉ. चंद्रभूषण सिंह शशि आदि ने उनका स्वागत किया.

तीन करोड़ रुपये से हो रहा निर्माण

निरीक्षण के दौरान संस्था के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस भूमि पर करीब तीन करोड़ रुपये की जनसहयोग राशि से जी प्लस फाइव सरदार पटेल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. पहले चरण में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से जी प्लस टू भवन निर्माण की योजना है. छात्रावास भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय कक्ष, किचेन, सभा भवन, स्टडी कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय, शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. वहीं ऊपरी तल पर आठ बड़े कमरों वाला छात्रावास तैयार कराया जा रहा है. यह भवन भूकंपरोधी तकनीक से निर्मित हो रहा है, जिसमें लिफ्ट और सीढ़ियों के अलावा पर्याप्त रोशनी और पानी की व्यवस्था की जा रही है. विधायक के निरीक्षण के दौरान सरदार पटेल सेवा सदन से जुड़े अनिल कुमार सिंह अल्फा, देवानंद सिंह, इंद्रदेव सिंह, दिनेश कुमार, हृषिकेश कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद केसरी, भूपेंद्र कुमार, लव कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजीत कुमार, अरविंद कुमार, विलसन कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक ने मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता के लिए छात्रावास निर्माण को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. वहीं, मंटू पटेल ने छात्रावास निर्माण के लिये जनसहयोग जुटाने में हर समय सहयोगी बनने और तत्पर रहने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है