hajipur news. हाजीपुर सदर अस्पताल में मॉडल भवन और 100 बेड के एमसीएच विंग का विधायक ने किया उद्घाटन

33 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक अस्पताल भवन, अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस मशीनों द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा

By Shashi Kant Kumar | March 10, 2025 11:22 PM

हाजीपुर. हाजीपुर सदर अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन योजना के तहत 33 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल अस्पताल भवन और 100 बेडे के एमसीएच विंग का उद्घाटन सोमवार को हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने किया. इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस मशीनों द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा. साथ ही, अस्पताल में मरीजों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास भी हाजीपुर विधायक ने किया. इस पार्क में सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, पाथवे और बैठने की व्यवस्था की जायेगी. पार्क के निर्माण से हर दिन अस्पताल आने वाले हजारों आगंतुकों को लाभ मिलेगा. इस माैके पर सिविल सर्जन, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक, हाजीपुर उपप्रमुख और कार्यकारी एजेंसी के प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है