hajipur news. बदमाशों ने युवक को चाकू मारा, अस्पताल में इलाजरत

नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया

By Shashi Kant Kumar | August 25, 2025 11:35 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायल युवक प्रेम कुमार शहर के अदलबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला है. इस संबंध सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की पत्नी ने बताया कि पति बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान राजेंद्र चौक पर लगे जाम में एक बाइक सवार दो युवक महिला के पैर ठोकर मार दी. जब बाइक चला रहे महिला के पति ने सवार को बाइक पीछे करने को कहा तो वे लोग दंपति के साथ गाली गलौज करने लगे. दंपति ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने महिला के पति को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है