hajipur news. कार सवार पर बदमाशों ने की फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज
अताउल्लाहपुर मिल्की निवासी मो मेराज अंसारी ने बताया कि मंगलवार की शाम वह कार से अपने घर से गोपालपुर जा रहा था, इसी दौरान हमला हुआ
लालगंज. थाना क्षेत्र के अताउल्लाहपुर मिल्की गांव निवासी एक कार सवार युवक पर बदमाशों ने फायरिंग किये जाने के मामले में युवक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थाना क्षेत्र के अताउल्लाहपुर मिल्की निवासी मो मेराज अंसारी द्वारा दिये गए आवेदन में बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे वह ऑल्टो कार से अपने घर से गोपालपुर जा रहा था. इसी बीच लालगंज-जतकौली मुख्य मार्ग के लालगंज थाना अंतर्गत पुरखौली चट्टी के नजदीक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसके ऑल्टो कार पर फायरिंग की गई. हालांकि फायरिंग की घटना में वह बाल बाल बच गया. घटना में गोली कार से लगकर निकल गया. जिसके बाद उसने घटना स्थल से ही डायल 112 की पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर लालगंज थाना पर लिखित आवेदन देने की बात कही. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर ली गई है, मामले की छानबीन की जा रही है, छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
