hajipur news. हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटी बाइक

पातेपुर थाना क्षेत्र के कौवाही निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर से आ रहा था

By Abhishek shaswat | July 26, 2025 7:02 PM

गोरौल. थाना क्षेत्र के चैनपुर पुल नहर के पास शुक्रवार की देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल एक बाइक लूट ली. इस संबंध में बाइक चालक और पातेपुर थाना क्षेत्र के कौवाही गांव निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर से घोजौल गांव निवासी मंजय लाल के यहां जा रहा था, उसी दौरान चैनपुर पुल के निकट अपाचे सवार तीन बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर बाइक लूट कर फरार हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है