hajipur news. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघटी स्थित फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के समीप हुआ हादसा
By Shashi Kant Kumar |
November 13, 2025 9:50 PM
हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघटी स्थित फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में इसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने इसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मृतक समस्तीपुर जिला दलसिंह सराय निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण साह के पुत्र नंदकिशोर सोनी के रूप में की गयी.
...
बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल धोबघटी में रहकर फेरी का काम करता था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम नंदकिशोर सोनी फेरी का काम करके घर लौट रहा था. इसी दौरान काजीपुर थाना क्षेत्र धोबघटी स्थित फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के समीप सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद काजीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है