hajipur news. मनरेगा की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
वैशाली प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज विभाग को ज्ञापन सौंपा
वैशाली. वैशाली प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज विभाग को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यान्वयन में आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए सकारात्मक विचार करने की मांग की गयी है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल राय ने बताया कि यह ज्ञापन बिहार के पंचायती राज संस्थाओं में मनरेगा से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए एक औपचारिक अनुरोध है. उन्होंने बताया कि ज्ञापन में वित्तीय कठिनाइयों, कुशल कार्यबल की कमी और भ्रष्टाचार जैसी विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया है, जो मनरेगा के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा डाल रही हैं. इस अवसर पर मुखिया राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रत्नेश कुमार, प्रिया रंजन, दिनेश राय सहित दर्जनों त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
