hajipur news. सालगिरह के दिन ही विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुरालवालों पर आरोप

राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में विवाहिता क ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला शव, मृतका की ननद ने देर रात इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर मौत की दी सूचना

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 10:09 PM

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में पाया गया. सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग मृतका के घर पर जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची राजापकार थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका काजल कुमारी राजापाकर थाना क्षेत्र की बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी अनीश पटेल की 25 वर्ष पत्नी थी. इस संबंध में मृतका की बहन नीतू पटेल ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि काजल की शादी 28 नवंबर 2023 को अनीश पटेल से हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद से ही पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता होता. सालगिरह के दिन ही पति, ननद, सास और ससुर ने मिलकर काजल की गला दबाकर हत्या कर दी है. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे जब उन्होंने वीडियो कॉल कर बहन को सालगिरह की शुभकामनाएं देने की कोशिश की तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. देर रात करीब 11 बजे मृतका की ननद ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर बताया कि काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजन काजल की ससुराल पहुंचे, तो काजल का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा था. घर के सभी लोग फरार थे. इसके बाद मृतक के परिजनो ने घटना की सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची राजापाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. राजापाकर थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मृतका की बहन ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है