hajipur news. कलयुग के प्रभाव से मनुष्य खो बैठता है विवेक : पूर्णिमा

महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हो रहा आयोजन

By GANGESH GUNJAN | April 27, 2025 5:57 PM

महनार. महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन की पूर्णिमा देवी ने कलयुग के प्रभाव और उससे बचाव के उपाय बताये. उन्होंने राजा परीक्षित की कथा के माध्यम से विषय की गहराई समझायी. उन्होंने कहा कि कलयुग के प्रभाव से मनुष्य विवेक खो बैठता है और अनुचित कार्यों में लिप्त हो जाता है. वर्तमान में हिंसा, क्रोध और लोभ जैसे नकारात्मक गुण बढ़ रहे हैं. कलयुग में लोग भौतिक सुख-सुविधाओं और धन-संपत्ति के पीछे भागते हैं. इस अवसर पर आचार्य सोनू झा, पंडित संतोष धीरन, मनोज कुमार मेहता, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरूभाई, सुनील शर्मा, विजय झा, बिजय शर्मा, रामचन्द्र राय, रामदयाल राय, मंतोष शर्मा, विनय राय, फकीरा राय, प्रिंस कुमार शर्मा, चंदन शर्मा, रंजन शर्मा, सन्नी शर्मा, सत्यनारायण शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है