hajipur news. होम्योपैथ चिकित्सक को गोली मारने वाले मुख्य बदमाश समेत दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

19 मार्च की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने क्लीनिक में घुस कर डॉक्टर को मारी थी गोली, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी अंकित कुमार तथा प्रिंस कुमार के रूप में है

By Shashi Kant Kumar | March 24, 2025 11:08 PM

हाजीपुर. बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित होमियोपैथिक चिकित्सक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गाशक्ति ने सोमवार की देर शाम मीडिया को दी.

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 19 मार्च की देर रात बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे डॉक्टर सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी डॉ अखिलेश कुमार सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया था. इस मामले में घायल के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर बरांटी थाना की पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई थी. टीम में डीआईयू भी शामिल थी. पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी अंकित कुमार तथा प्रिंस कुमार के रूप में है. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पुत्री से बात करने से मना करने पर प्रिंस ने डॉक्टर को मारी थी गोली

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात बदमाश से पूछताछ के दौरान बताया कि प्रिंस किसी तरह डॉक्टर की पुत्री का नंबर ले लिया था. वह बार बार फोन कर उसकी पुत्री से बात करना चाहता था. इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर ने प्रिंस को अपनी बेटी से बात करने के लिए मना कर दिया था. इससे नाराज प्रिंस ने क्लीनिक में घुसकर गोली मार दी थी.

दोनों बदमाशों का है लंबा आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रिंस के विरुद्ध सदर थाना में लूट, हत्या, डकैती, छिनतई, एनडीपीएस एवं गृहभेदन के कुल 11 मामले दर्ज है. वही नगर थाना में आर्म्स एक्ट, लुट, छिनतई एवं हत्या के तीन मामले दर्ज पाए गए है. भगवानपुर थाना में भी लूट का एक मामला दर्ज पाया गया है. वही दूसरा बदमाश अंकित कुमार के विरुद्ध सदर थाना में आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के दो तथा सराय थाना में आर्म्स एक्ट तथा हत्या के दो मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है