Hajipur News : महनार के पोस्टमैन ने अरवल में की आत्महत्या

अरवल जिले के महेंदिया थाने के बलिदाद स्थित डाकघर के पोस्टमैन ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 16, 2025 10:32 PM

अरवल/हाजीपुर. अरवल जिले के महेंदिया थाने के बलिदाद स्थित डाकघर के पोस्टमैन ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमैन की पहचान वैशाली जिले के महनार थाने के ग्राम इशहाकपुर निवासी हिमांशु भारद्वाज के रूप में की गयी है. हिमांशु भारद्वाज सोमवार को अपने घर इशहाकपुर से आया था़ आत्महत्या की खबर सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. पोस्टमैन ने जिस कमरे में फांसी लगायी थी उसकी खिड़की से पुलिस प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा खोला तब जाकर अन्य पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे. इसकी सूचना मकान मालिक शिवशंकर सिंह की पत्नी के द्वारा दी गयी. शिवशंकर सिंह की पत्नी ने बताया कि जब सुबह सात बजे तक दरवाजा नहीं खुला तब मैंने खिड़की से देखा तो पोस्टमैन अपने गले में रस्सी लगाये फंदे से झूल रहा था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में उसने वीडियो कॉलिंग से अपने हमलोगों से बात की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है