hajipur news. जिले में 42 स्थानों पर हुआ संवाद, सात हजार से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा
ऑडियो-विजुअल और लीफलेट से दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी, महिलाओं से लिए गये फीडबैक, महिला सुरक्षा के लिए वार्ड स्तर पर पुलिस चौकी बनाने का दिया सुझाव
हाजीपुर. महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले भर के कुल 42 स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में 7 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों और फैसलों की जानकारी ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई. साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट्स भी वितरित किये गये, जिन्हें पढ़कर महिलाएं योजनाओं से अवगत हो सकें. इस दौरान अधिकारियों ने महिलाओं से संवाद किया और उनसे फीडबैक भी लिया. संवाद के दौरान बताया गया कि इसका उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी आकांक्षाओं को समझना है. महिला संवाद के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा, महिलाओं से फीडबैक और सुझाव भी लिए जा रही है. उसे संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर दस्तावेजी रूप में जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भेजा जायेगा ताकि नीतिगत निर्णय लिए जा सकें.
लाभार्थी महिलाओं ने साझा किये अपने अनुभव
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से कई लाभान्वित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया. कुतुबपुर की सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ मिला, जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया. बसंती देवी ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना से उनकी आय में वृद्धि हुई और परिवार खुशहाल हुआ. कुंती देवी ने छात्रवृत्ति योजना से लाभ मिलने की बात कही, जिससे उनकी पढ़ाई में मदद मिली. महिला संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं भी साझा कीं. गोरौल प्रखंड के कटरमाला गांव की हीरा देवी ने सुझाव दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए वार्ड स्तर पर पुलिस चौकी बनायी जाये. वहीं निर्मला देवी ने बरसात के दिनों में टूटी सड़कों से हो रही परेशानी की ओर ध्यान दिलाते हुए सड़क निर्माण की मांग की.प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जीविका की डीपीएम वंदना कुमारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. उन्होंने महिलाओं को संबोधित किया और उनके सुझावों को गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया. हाजीपुर प्रखंड के दयालपुर, बहुआरा, गदईसराय, बिसुनपुर बलाधारी गांवों समेत अन्य स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. महिलाओं की भारी भागीदारी और जागरूकता इस बात का संकेत है कि महिला संवाद जैसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
