hajipur news. आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया प्रेमी जाेड़ा, लोगों ने बनाया बंधक

चांदपुरा थाना क्षेत्र की रसलपुर हबीव पंचायत के चैनपुर नन्हकार गांव की घटना

By Shashi Kant Kumar | August 18, 2025 11:15 PM

देसरी. चांदपुरा थाना क्षेत्र की रसलपुर हबीव पंचायत के चैनपुर नन्हकार गांव का एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला को रस्सी से बांध कर व्यक्ति का सर मुंडन भी किया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा जिसमे देर रात दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने संजय राय नामक व्यक्ति का सिर मुंडवा दिया. देर रात करीब 2 बजे पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह 5 बच्चों की मां है. जबकि संजय राय को एक पुत्री है. उक्त घटना को लेकर महिला के ससुर कृष्णा भगत ने संजय कुमार पर घर में प्रवेश कर चोरी करने एवं बहु के साथ छेड़खानी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए चांदपुरा पुलिस ने संजय कुमार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला का भी ब्यान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला उमेश पासवान के 40 वर्षीय पत्नी माला देवी है. माला देवी के 3 बेटियां और 2 बेटे है. उसका पति तमिलनाडु में रहकर एक कंपनी में नौकरी करता है. ग्रामीणों के अनुसार माला देवी और संजय राय का पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. जब घर के लोग सो चुके थे, तभी संजय राय माला देवी के घर पहुंचा था. जब दोनों एक साथ था, उसी दौरान महिला के छोटे बेटे की नींद खुल गई. उसने मां को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. ग्रामीणों के सामने पूछताछ में संजय राय ने स्वीकार किया कि उसका माला देवी से पिछले दो साल से अफेयर चल रहा है. वहीं महिला का कहना है कि उसने रंजन राय से रुपए उधार लिए थे और वह उसी को लेने घर आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है