hajipur news. हल्की बारिश ने खोली शहर की बदहाल व्यवस्था की पोल, जर्जर सड़क पर जलजमाव से परेशानी झेल रहे लोग
हालांकि, बारिश के पानी की निकासी के लिए नप हॉस्पिटल रोड में शुक्रवार की सुबह ही जाम हो चुके नाला को चालू करने की कवायद में जुट गयी थी
हाजीपुर. गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने हाजीपुर शहर की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हल्की बारिश से ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं कई सड़कें कादो-कीचड़ से सन गयी है. बारिश के पानी में डूबी सड़क व कादो-कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जरा सी असावधानी होने पर बाइक सवार हादसे का शिकार होकर चोटिल हो जा रहे हैं. हल्की बारिश से ही हाजीपुर की बदहाल स्थिति पर लोगों में काफी आक्रोश है. सबसे बुरी स्थिति तो शहर के हॉस्पिटल रोड में पीएचइडी कार्यालय से लेकर थाना चौक तक की है. यहां जलजमाव व कादो-कीचड़ से सनी सड़क पर लाेगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, बारिश के पानी की निकासी के लिए हॉस्पिटल रोड में नगर परिषद ने शुक्रवार की सुबह ही जेसीबी के साथ जाम हो चुके नाला को चालू करने की कवायद में जुट गया था, लेकिन शुक्रवार की शाम तक इस रोड में जमा बारिश के पानी की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी. वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास भी सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई.
राहगीर हो रहे चोटिल
मालूम हो कि शहर की अतिमहत्वपूर्ण सड़कों में से एक हॉस्पिटल रोड की स्थिति वर्षों से बदहाल बनी हुई है. इसकी बदहाल स्थिति को संवारने के लिए नगर परिषद की ओर इस सड़क मरम्मत व पिचिंग का काम शुरू किया गया था, लेकिन गांधी चौक से पीएचइडी तक सड़क का निर्माण कराने के बाद काम को अचानक रोक दिया गया. पीएचइडी कार्यालय से थाना चौक तक यह सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से आम दिनों में पैदल यात्रियों के साथ बाइक, साइकिल, इरिक्शा, रिक्शा वालों को आवागमन में परेशानी होती थी. बीते गुरुवार को हुई बारिश के बाद इस रोड में मद्य निषेध थाना व टाउन थाना से थोड़ी दूर पहले जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जगह-जगह गड्ढे में तब्दील सड़क पर जमा बारिश के पानी के पानी की वजह से वाहन चालकों को सड़क पर बने गड्ढे का पता ही नहीं चल पाता है, जिसकी वजह से थोड़ी सी असावधानी होने पर वे दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
