hajipur news. महुआ में अंतिम दिन 19 प्रत्याशियों ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन

नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चहलकदमी बनी रही, समर्थक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 20, 2025 6:35 PM

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चहलकदमी बनी रही. समर्थक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. जानकारी के अनुसार पंचायत उप चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के छठे और अंतिम दिन शुक्रवार को गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से मुखिया पद के लिए रिंकू देवी, विभा राय, काजल कुमारी, मीरा कुमारी मिनी, अनीता देवी, सुनीता कुमारी, हसनपुर ओस्ती पंचायत से सरपंच पद के लिए अनिल चौधरी, संजय कुमार, अमित कुमार, समसपुरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शारदा देवी, कांति देवी और मानती देवी ने नामांकन किया. जबकि, कन्हौली धनराज पंचायत से पंच पद के लिए इंदु देवी, कन्हौली विशनपरसी पंचायत से लक्ष्मी देवी, जलालपुर गंगटी से सिंधु देवी, शेरपुर मानिकपुर में गुड़िया कुमारी तथा हेमंत कुमार ने पर्चा दाखिल किया. वही वार्ड सदस्य पद के लिए रुसूलपुर मोबारक पंचायत से सिया देवी, समसपुरा से शुरतन राय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है