hajipur news. घर लौट रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

बेलसर थाना क्षेत्र के नगवां की घटना, मृतक की पहचान दिलीप राय के रूप में हुई

By Shashi Kant Kumar | August 10, 2025 11:22 PM

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार की दोपहर खेत से लौट रहे एक मजदूर की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र राय का पुत्र दिलीप राय के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की दोपहर दिलीप अपने खेत का काम निपटाकर घर लौट रहा था. रास्ते में बिजली पोल से टूट कर गिरे 440 वोल्ट के एलटी तार से उसका संपर्क हो गया. करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप का परिवार बेहद गरीब है. दिलीप मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.उसकी आकस्मिक मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. हर कोई दिलीप की असमय मौत से दुखी है.बताया कि मृतक के दो छोटे पुत्र तथा एक पुत्री है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है